सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 29 जुलाई । बजरंगी भाईजान के क्लाइमैक्स सीन को फिल्माने के बाद डायरेक्टर कबीर खान असमंजस में पड़ गए थे. क्योंकि मुन्नी की आवाज में वो फील नहीं आ रही थी, जो दर्शकों पर छाप छोड़े. वो थोड़ी कन्फ्यूजिंग थी, इसे ठीक करने में कबीर की मदद उनकी बेटी सायरा ने की थी.
बजरंगी भाईजान’ फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में जब मुन्नी सरहद से चिल्ला कर कहती है- ‘मामा…जय श्री राम…’ तो शायद ही कोई होगा जो इस सीन को देख कर इमोशनल ना हुआ होगा. इस सीन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. लेकिन ये क्लाइमैक्स इतना जानदार आखिरी मिनट पर बना था.
इसे फिल्माने के बाद डायरेक्टर कबीर खान असमंजस में पड़ गए थे. क्योंकि मुन्नी की आवाज में वो फील नहीं आ रही थी, जो दर्शकों पर छाप छोड़े. वो थोड़ी कन्फ्यूजिंग थी, इसे ठीक करने में कबीर की मदद उनकी बेटी सायरा ने की थी.