सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई में पत्रकारिता विषय पर एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ

सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई में पत्रकारिता विषय पर एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ


भिलाई नगर 25 जुलाई । सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा, भिलाई में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पत्रकारिता विषय पर एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रारंभ है। यह कोर्स कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से संबध्द है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है और आयुसीमा का कोई बंधन नहीं है। इसके साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम भी संचालित है, जिसके लिए किसी भी विषय में 12 वीं पास होना चाहिए और आयु सीमा का बंधन नहीं है। इसमें भी प्रवेश जारी है। सीटों की संख्या सीमित है इसलिए पहले आओ, पहले पाओ की नीति के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। पत्रकारिता एवं जनसंचार एक व्यवसायिक कोर्स तो है ही जो पत्रकार, संपादक, न्यूज एंकर, जनसंपर्क अधिकारी, फिल्म निर्देशन आदि क्षेत्र का मार्ग तो खोलता है साथ ही अकादमिक ज्ञान से विश्वविद्यालयों में अध्यापन कार्य को बेहतर करियर विकल्प भी प्रदान करता है। इस कोर्स की पढ़ाई से व्यक्ति के अंदर विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति का विकास होता है और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ व राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा, व्यापंम परीक्षा में भी मदद मिलती है।