भिलाई नगर, 20 जुलाई। ऑल इंडिया लीनेस क्लब सीएम-1 संपदा की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपा घई और एरिया ऑफिसर ममता गोयल आज अपनी अधिकारिक यात्रा पर लीनस क्लब भिलाई पहुंची। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष लीनेस नीता गुप्ता और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया। आपको बता दें कि वर्ष भर क्लब में होने वाली सेवा गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए क्लब के शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस तरह की आधिकारिक यात्रा की जाती है।
भिलाई पहुंचने पर अधिकारिक यात्रा में पहुंची लीनेस क्लब की डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम नेहरू नगर गुरूद्वारा पहुंच मत्था टेका और यहां संचालित चैरिटेबल हास्पिटल में मेडिसीन वितरण पश्चात शासकीय स्कूल वैशाली नगर में जरूरतमंद विद्यार्थियों को शुज व जलपान प्रदान किया। यहां से सेक्टर-3 स्थित फील परमार्थ फाउंडेशन पहुंच लोगों से कुशलक्षेम पूछते हुए आश्रम के लिए एक मेडिकल बेड, फल और जरूरत की सामग्री दी गई।
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस दीपा घई ने बताया कि हमारी डिस्ट्रिक्ट सीएम 1 संपदा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्य के कुल 60 क्लब आते हैं। डिस्ट्रिक्ट सीएम 1 संपदा ऑल इंडिया लीनेस क्लब से संबंधित है जिसका उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा करना, जरूरतमंदों की सहायता करना और सामाजिक जागरूकता एवं मैत्री है। लीनेस क्लब के ऑल इंडिया में कुल 22 डिस्ट्रिक्ट वर्तमान में हैं। सीएम-1 संपदा में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का संयोजन कर दोनों राज्यों से कुल 60 क्लब का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट को दिया गया है जिसमें वर्तमान में 963 मेंबर्स हैं। पूरे डिस्ट्रिक्ट में लीनेस क्लब भिलाई मुख्य और शीर्षस्थ भूमिका में हैं। जब उन्हें डिस्ट्रिक्ट में अध्यक्ष की जवाबदारी मिली तब इसके अधीन 48 क्लब हुआ करते थे जिन्हें बढ़ा कर 60 किया गया है। समर्पण संग सेवा प्रोजेक्ट के तहत डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब अपने अपने क्षेत्र में सेवा कार्य कर रहे हैं जिनमें लीनेस क्लब भिलाई की सराहनीय भूमिका है।
एरिया ऑफिसर ममता गोयल ने बताया कि कल रविवार को दुर्ग के रोमन पार्क में डिस्ट्रिक्ट की “आस्था” कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सभी 60 क्लबों के पदाधिकारियों सहित लगभग ढाई सौ लीनेस सदस्य शिरकत करेंगी। इस अवसर पर जरूरतमंद को ट्रायसिकल का भी वितरण किया जाएगा।
गौरतलब हो कि सेवाभावी संस्था लीनेस क्लब भिलाई में सीएम 1 संपदा का सुपेला के एक निजी होटल में बीओडी तथा सामान्य सहित का भी आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष नीता गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए क्लब की उपलब्धियों की जानकारी दी। सचिव शालिनी मंत्री ने भिलाई क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सूचीवार विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कोषाध्यक्ष सुरेखा ने क्लब के वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। एरिया ऑफिसर लीनेस ममता गोयल ने लीनेस क्लब भिलाई के सेवा कार्यों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्लब विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहकर सेवा कार्य करता रहा है जो कि अन्य क्लबों के लिए अनुकरणीय प्रयास और आदर्श का स्वरूप है। सामान्य सभा को लीनेस अंजू कटारे चीफ एडवाइजर, सचिव नूतन गंधोक, वरिष्ठ लीनेस तृप्ता कौर केंबो, सचिव मंगला सिंघई ने भी संबोधित किया। संचालन अंजना विनायक, ध्वज वंदना पाठ सीमा खुखरानिया, लीनेस गीता मिश्रा व रेवेका बेदी ने अतिथियों का जीवन परिचय प्रस्तुतिकरण और उर्मिला टावरी ने अंत में आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उज्ज्वल सिंघल, करुणा बंसल, जयंती शर्मा, रश्मि लखोटिया, मीना सिंह, शक्ति धरनी सहित बहुत सी लीनेस सदस्य मौजूद रहीं।