दुर्ग 18 जुलाई .। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय युवा उत्सव में पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने हेतु 18 जुलाई को समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, दिग्विजय कुमार ने बताया कि कल्याण कॉलेज, भिलाई के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल, सांसद दुर्ग तथा विशिष्ट अतिथि ललित चन्द्राकर, विधायक, दुर्ग ग्रामीण, रिकेश सेन, विधायक, वैशाली नगर, प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए।
यह समारोह विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक, डॉ. दिनेश कुमार नामदेव ने बताया कि सत्र 2023-24 में सम्पन्न विभिन्न स्तर के खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 38 खिलाडियों को 3.76,000/- रूपये की नगद राशि, प्रमाण पत्र एवं नेडल प्रदान किया गया।
मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह में मंच संचालन कल्याण कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. आर पी अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि विजय बघेल ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में हुए विभिन्न खेल आयोजनों का उल्लेख करते हुए आज के युवा खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि रिकेश सेन ने युवा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि बजट में किसी भी प्रकार की कमी की वजह से कोई भी खिलाड़ी क्षेत्रीय अथवा राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं से वंचित नहीं होगा। इस हेतु विश्वविद्यालय को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराने की बात कही। विशिष्ट अतिथि श्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि पढ़ने के साथ-साथ खेलने से विद्यार्थी का सम्पूर्ण विकास संभव हो पाता है।
विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने विश्वविद्यालय की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों से भविष्य में सहयोग की अपील की और उनके अभी तक दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यकम में अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय हेमचंद यादव के तैलचित्र का अनावरण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी, खेल जगत के प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर, पत्रकार बंधु तथा सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।