श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का शीघ्र ऐलान शीघ्र, इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान
सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 17 जुलाई । श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। भारतीय टीम की घोषणा के साथ-साथ खेल के सबसे छोटे प्रारूप के लिए भारतीय टीम के नए कप्तान की घोषणा भी होगी।
क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करने वाली है, इस दौरान टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम नए टी20 कप्तान का भी ऐलान किया जाना है। पिछले महीने वेस्टइंडीज में भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सन्यास ले लिया है। कप्तानी की रेस में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव एवं शुभमन गिल बने हुए हैं। हालांकि कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चयनकर्ता सूर्यकुमार को 2026 विश्व कप तक के लिए टीम की कमान सौंप सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच 27 से 30 जुलाई तक पाल्लेकल में खेले जाएंगे। इसके बाद दो से सात अगस्त तक कोलंबो में एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे।
भारतीय टीम जुलाई महीने के अंत में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को, दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मुकाबले पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
रोहित शर्मा पिछले कुछ साल से टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान बने हुए थे। टी20 विश्व चैंपियन बनने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया है। रोहित द्वारा सन्यास लिए जाने के कारण बीसीसीआई नए कप्तान की तलाश में है। विश्व विजेता टीम में हार्दिक पांड्या उपकप्तान रहे हैं, ऐसे में वह कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव को 2026 विश्व कप तक के लिए टी20 टीम की कमान सौंप सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित की कप्तानी में भारत 17 साल बाद टी20 क्रिकेट में विश्व चैंपियन बना है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक-दो दिन में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप विजेता बनने के बाद भारतीय टीम का ये दूसरा दौरा होगा। इससे पहले शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया। शुभ्मन गिल भी इस सफलता के कारण कप्तान की रेस में शामिल है।