IND Vs ZIM T20 Match : मुकेश के तूफानी झटके से जिम्बाब्वे की टीम हुई धराशाई 🔵 4 विकेट झटक भारत को दिलाई जीत

IND Vs ZIM T20 Match : मुकेश के तूफानी झटके से जिम्बाब्वे की टीम हुई धराशाई 🔵 4 विकेट झटक भारत को दिलाई जीत



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 14 जुलाई। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवां टी20 मैच आज हरारे के मैदान पर खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने सीरीज का ​आखिरी T20 मैच शानदार तरीके से जीत लिया है।
आपको बता दें कि मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को जीतने के लिए 168 रनों का टारगेट दिय।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 125 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट झटके। भारत की ओर से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 58 रन बनाए।
गौरतलब हो कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावर प्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल 5 गेंद में 12, अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 14 रन और कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संजू सैमसन और रियान के बीच चौथे विकेट के लिए 56 गेंद में 65 रन की साझेदारी से स्कोर बढ़ा। जवाबी पारी में मुकेश की गेंदबाजी ने जिम्बाब्वे को ऐसा झटका दिया कि करारी शिकस्त उसकी झोली में आ गिरी है।