रॉयल एनफील्ड जल्द लॉन्च करेगी 250cc इंजन वाली बाइक, जानिए पहला मॉडल कब आएगा मार्केट में, सस्ती कीमत खरीदना होगा आसान

रॉयल एनफील्ड जल्द लॉन्च करेगी 250cc इंजन वाली बाइक, जानिए पहला मॉडल कब आएगा मार्केट में, सस्ती कीमत खरीदना होगा आसान



सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 14 जुलाई। रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन वाली बाइक मार्केट में शीघ्र ही लॉन्च करने जा रहा है । जिसे बनाने के लिए कंपनी की तरफ से हरी झंडी भी दे गई है। अगर यह बाइक मार्कट में आती है तो यह रॉयल एनफील्ड के ओनरशिप में एंट्री लेवल मॉडल वाली मोटरसाइकिल भी होगी। वहीं इसकी कीमत एक से डेढ़ ला लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 के लॉन्च के साथ ही अपने ब्रांड की कीमत और उसके साइज दोनों के मामले में पहले से ज्यादा आसान बनाया है। वहीं, अब कंपनी इससे और भी अच्छा करने पर काम कर रही है। कंपनी अब नए 250cc इंजन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। आइए जानते हैं कि इस बाइक में क्या खास होने वाला है और इसकी कीमत कितनी हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड 250cc का इंजन

रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड पिछले कई वर्षों से 250cc इंजन वाली बाइक लाने पर विचार कर रही है, लेकिन इसपर हाल ही में हरी झंडी मिली है। आंतरिक रूप से V प्लेटफॉर्म वाली इस 250cc इंजन की आने वाल यह बाइक सरल, सीधा आर्किटेक्चर के साथ आ सकती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें लिक्विड-कूल्ड शेरपा 450 के बजाय 350cc एयर-कूल्ड मोटर जैसे इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

हाइब्रिड मोटरसाइ‌किल हो सकती है

रॉयल एनफील्ड इस नए 250cc इंजन के साथ ही हाइब्रिड ऑप्शन पर भी विचार कर रही है। फिलहाल यह किसी बाइक के प्रोडक्शन मॉडल को बनाने के लिए कई इंजीनियरिंग अभ्यास किए जा सकते है। इस सेक्शन में केवल कावासाकी है जो हाइब्रिड मोटरसाइ‌किल की बिक्री करता है।

रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल मॉडल होगी

अगर रॉयल एनफील्ड 250cc इंजन की बाइक लेकर आती है तो उनके लिए यह एक मिसाल की तरह होगी, जिसमें क्लिपर और मूल ’65 कॉन्टिनेंटल जीटी 250 जैसी बाइक में मेन उदाहरण हैं। इसके साथ ही इस बाइक के आने के बाद यह रॉयल एनफील्ड के ओनरशिप में एंट्री लेवल मॉडल वाली मोटरसाइकिल भी होगी। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 2026 से 2027 के आसपास आ सकती है।