धमधा के ग्राम सिरनाभाठा में 40 फीट गहरे कुएं में गिरी अधेड़ महिला, डूबने से मौत, एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने शव को निकाल बाहर

धमधा के ग्राम सिरनाभाठा में 40 फीट गहरे कुएं में गिरी अधेड़ महिला, डूबने से मौत, एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने शव को निकाल बाहर


भिलाई नगर 11 जुलाई। धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधेड़ महिला की 40 फीट गहरे कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बॉडी को बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द किया ।
एसडीआरएफ कंट्रोल रूम दुर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमधा थाना क्षेत्र ग्राम सिरना भाठा के कुएं में महिला गिर गई है। तत्काल एस.डी.आर.एफ की टीम को रवाना किया गया ।

घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा अथक परिश्रम कर लगभग 40 फ़ीट गहरे कुएं से बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतका गीता गौरैया पिता मोहन गौरैया 45 वर्ष ग्राम सिरना भाठा थाना धमधा दुर्ग की रहने वाली थी। जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह, टीम प्रभारी ईश्वर खरे, राजू महानंद, इंद्रपाल, मोहन, रमेश, सूरज, दिलीप, दिनेश, हबीब की सराहनीय भूमिका रही।