सेंट थॉमस महाविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सेंट थॉमस महाविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


भिलाई नगर 09 जुलाई । सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ अल्पना दुबे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पैरामीटरों पर चर्चा की। शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 3 के वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अल्पना दुबे ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं का संक्षिप्त परिचय दिया साथ ही यह भी बताया कि वाणिज्य के क्षेत्र में इसे कैसे कार्यान्वित किया जायेगा। शासकीय महाविद्यालय उतई के वनस्पति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने संकायवार विशेष कोर्स, जेनेरिक कोर्स एवं इलेक्टिव कोर्स, सतत मूल्याकन प्रक्रिया प्रश्नोत्तरी नमूना, परीक्षा मूल्यांकन पद्धति एवं स्नातक स्तर पर चार वर्षीय औनर्स डिग्री तथा अनुसन्धान की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सत्र 2024-25 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में लागू की जाएगी। इस कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद कला एवं विज्ञानं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर रेज़ी सी वर्गीस भी उपस्थित रहे एवं उन्होने सभी कर्मचारियों को कार्यक्रम से सीख लेने प्रेरित किया । महविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओ पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का महत्व बताया। इस कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शाइनी मेंडोंस ने किया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संयोजक डॉ देबजानी मुखर्जी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। सभी प्रतिभागियों के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा।