सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क, 09 जुलाई ।Champions Trophy 2025 Team India: टीम इंडिया टी20 विश्व कप की चैंपियन बन गई है. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा, ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी. इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा भी शामिल हो गए. अब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करनी है. इसमें विराट और रोहित खेलेंगे या नहीं, इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने जवाब दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 विश्व कप की तरह की टीम बनेंगे. इसमें रोहित और विराट भी होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फरवरी में आयोजन होना है. यह वनडे फॉर्मेट में होगा. टीम इंडिया का अगला टारगेट आईसीसी का यही खिताब है. इसमें विराट और रोहित भी खेलेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगा, जिसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है। ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा।
इन 6 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
मीडिया सूत्रों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडिया टीम की घोषणा कर दी जाएगी। इस बार 6 युवा खिलाड़ियों को मौका टीम में दिए जाने की संभावना है। इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल एवं मोहम्मद सिराज शामिल है।
चैंपियंस ट्रॉफी का पाकिस्तान में होना है आयोजन –
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. इसमें कुल 8 टीमें 15 मैच खेलेंगी. लेकिन संभवत: टीम इंडिया यहां खेलने नहीं जाएगी. इसको लेकर कई तरह के बयान सामने आ चुके हैं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रीड मॉडल पर करवाया जा सकता है. टीम इंडिया के मैच किसी और वेन्यू पर आयोजित हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
टीम इंडिया के ये हो सकते हैं 15 खिलाड़ी
मीडिया सूत्रों के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की कमान इस बार भी रोहित शर्मा को ही सौंप गई है। रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।