सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क, 27 जून । टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब है. अभी तक 7 मैच में अर्शदीप 15 विकेट चटका चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड अफगानिस्तान के फझलहक फारूखी के नाम है. फजलहक फारूकी ने कुल आठ मैच में इस सीजन टी20 वर्ल्ड कप में कुल 17 विकेट लिए हैं. लेकिन अब इस रिकॉर्ड को अर्शदीप सिंह तोड़ सकते हैं, अर्शदीप सिंह ने अभी तक 7 मैच में 15 विकेट लिए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. सेमीफाइनल के आठवें मैच में यदि अर्शदीप सिंह 3 विकेट लेने में सफल रहे तो भारत का यह युवा गेंदबाज एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. और फजलहक फारूकी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
फजलहक फारूकी के नाम 17 विकेट दर्ज हैं. फारूखी का सफर टी-20 वर्ल्ड कप से खत्म हो गया है. पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब फारूखी 17 विकेट से आगे नहीं जा सकते हैं. जिससे अब अर्शदीप के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर यह रिकॉर्ड अपना बनाने का मौका होगा.
टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
17- फजलहक फारूकी – अफगानिस्तान – 2024
16 – वानिंदु हसरंगा – श्रीलंका – 2021
15 – अजंता मेंडिस – श्रीलंका – 2012
15 – वानिंदु हसरंगा – श्रीलंका – 2022
15 – अर्शदीप सिंह – भारत – 2024