शासकीय आईटीआई दुर्ग में 28 जून को प्लेसमेंट कैंप, 800 पदों पर होनी है भर्ती

शासकीय आईटीआई दुर्ग में 28 जून को प्लेसमेंट कैंप, 800 पदों पर होनी है भर्ती


दुर्ग 26 जून । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में 28 जून को प्रतिष्ठान शेपर टेलेंट हायर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ऑथराइज्ड कैंपस प्लेसमेंट पार्टनर ऑफ सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड एवं श्रीराम इक्यूटेक लिमिटेड के द्वारा प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया है । संस्था मे संचालित व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन, फीटर, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, टूल मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई, ट्रेक्टर मेकेनिक पेन्टर जर्नल, वायरमेन, इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक एवं मेटल शीट वर्कर के 800 पदो के लिए विगत 08 वर्ष के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों की आवश्यकता है। निर्धारित दिनांक को समय प्रातः 10ः00 बजे से प्रशिक्षणार्थी अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करे। अभ्यर्थी अपने साथ अपना बायोडाटा एवं समस्त दस्तावेजो की सत्यापित प्रति एवं 01 फोटो अवश्य लायें।
यह जानकारी ए.के. टेम्भेकर, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग के द्वारा प्रदान की गई है।