छत्तीसगढ़ में अगले एक सप्ताह तक हो सकती है झमाझम बारिश : दुर्ग, रायपुर,बिलासपुर में जमकर बरसे बादल, तापमान में आई गिरावट

छत्तीसगढ़ में अगले एक सप्ताह तक हो सकती है झमाझम बारिश : दुर्ग, रायपुर,बिलासपुर में जमकर बरसे बादल, तापमान में आई गिरावट


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 21 जून । छत्तीसगढ़ के आधे हिस्से में मानसून सक्रिय हो गया है। दोपहर तक मानसून मध्य छत्तीसगढ़ के धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव और दुर्ग तक पहुंच गया है। अगले दो-तीन दिनों में रायपुर से बिलासपुर तक एक्टिव हो जाएगा।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक हरी प्रसाद चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल परिस्थितियों बन रही हैं। जिसके कारण
छत्तीसगढ़ राज्य के आधे से अधिक हिस्से में मानसून सक्रिय होने के कारण अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक अच्छी बारिश तेज अंधड़ के साथ होने की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक प्रदेशभर में अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। भले ही मानसून अब तक थोड़ा कमजोर रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में होने वाली बारिश से जून में पानी का कोटा बहुत हद तक पूरा हो जाएगा। राज्य के कुछ इलाकों में 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान इन इलाकों में हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दोरनापाल में 60 मिलीमीटर, सुकमा, पाटन और भनपुरी में 50, कुटरु और जगरगुंडा में 40, बीजापुर, गोबरा-नवापारा और दरभा में 30, बस्तर, ओरछा, पंडरिया, गुंडरदेही, सिमगा, खैरागढ़-गंडई, कोंडागांव, सुहेला और साजा में 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की । वहीं, छुईखदान, कुरूद, राजिम, जगदलपुर, नगरी, कवर्धा, डोंगरगढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर में बारिश की संभावना है।

वहीं, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान थंडरस्टॉर्म के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।