T20 वर्ल्ड कप सुपर 8 मुकाबला : इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने एक ही तरीके से आउट कर विरोधी टीम के सभी 10 खिलाड़ी को भेजा पवेलियन, एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया

T20 वर्ल्ड कप सुपर 8 मुकाबला : इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने एक ही तरीके से आउट कर विरोधी टीम के सभी 10 खिलाड़ी को भेजा पवेलियन, एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 21 जून ।
टीम इंडिया ने सुपर-8 में अफगानिस्तान से अपने पहले मैच में एकतरफा जीत हासिल की। बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, रोहित शर्मा की टीम हर मोर्चे पर पड़ोसी टीम पर भारी पड़ी। पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया. जीत के साथ टीम इंडिया ने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. T20 में पहली बार भारतीय टीम ने सभी दस विकेट कैच आउट करा के हासिल किया.
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप के सुपर -8 में धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. 20 जून को हुए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से शिकस्त दी. जीत के साथ मैच में टीम इंडिया ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने सभी अफगानी बैटर्स को कैच आउट कराया. यह T20 में पहली बार है, जब भारतीय टीम ने सभी दस विकेट कैच आउट करा के हासिल किया.

जीत के हीरो

सूर्यकुमार यादव : सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। टीम इंडिया पावरप्ले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट खो चुकी थी और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने प्रेशर बना रखा था। सूर्यकुमार ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। एक वक्त उनका स्ट्राइक रेट 200 तक पहुंच गया। जब तक अफगानिस्तान के गेंदबाज संभलते, सूर्या ने फिफ्टी लगा दी थी। वे हार्दिक पंड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके थे। टीम इंडिया को उस टोटल तक पहुंचा दिया था। सूर्या मैन ऑफ द मैच चुने गए।

जसप्रीत बुमराह: 4 ओवर 7 रन और 3 विकेट। जसप्रीत बुमराह के आंकड़े टी-20 मैच के लगते ही नहीं। पहले ओवर में आए तो अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट लिया। दूसरे ओवर में हजरतुल्लाह जजाई को आउट किया और फिर तीसरे ओवर में रहमानुल्लाह जादरान का विकेट लिया। बुमराह की इस परफॉर्मेंस ने अफगानिस्तान का रनचेज असंभव कर दिया।

अर्शदीप सिंह: भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप ने ही की। गुरबाज ने उन्हें टारगेट किया। आगे बढ़कर एक सिक्स और एक चौका भी लगा दिया। दूसरे ओवर में उन्होंने 9 रन दिए। इसके बाद रोहित ने अर्शदीप को सीधे 18वें ओवर में गेंद थमाई, जब अफगानिस्तान के 3 विकेट बाकी थे। अर्शदीप ने इसी ओवर में राशिद खान और नवीन उल हक के विकेट लिए। इसके बाद 20वें ओवर में नूर अहमद का विकेट लेकर अफगानिस्तान की पारी खत्म कर दी।

हार्दिक पंड्या: भारतीय ऑलराउंडर ने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार का साथ दिया। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद चौके-छक्के लगाकर रनरेट को गिरने नहीं दिया। 32 रन की पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 सिक्स लगाए। इसके बाद 2 ओवर भी फेंके और सिर्फ 13 रन दिए।