*शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसदा में छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण*

*शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसदा में छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण*


शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसदा में छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण

रायपुर 16 मार्च । शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसदा(पलोद), वि.खंड आरंग, रायपुर (छ. ग.) में 14 मार्च को निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजनांतर्गत पात्र बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य  माखन कुर्रे, अध्यक्ष शाला विकास समिति  सहदेव धीवर, सरपंच श्रीमती पार्वती नरेंद्र जांगड़े, संस्था के प्राचार्य  आर.बंडारू, उप प्राचार्य  एम. एल. चंद्राकर, संकुल समन्वयक (परसदा)  प्रह्लादशर्मा,समस्त शाला स्टॉफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।