कोयला घोटाला : ईओडब्ल्यू को मिला बड़ा ब्रेक थ्रू, पांच नई गिरफ्तारियां

कोयला घोटाला : ईओडब्ल्यू को मिला बड़ा ब्रेक थ्रू, पांच नई गिरफ्तारियां


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क, 18 जून। ईओडब्लू ने कोल लेवी वसूली में एक बड़ा ब्रेक थ्रू कार्रवाई की है। पिछले डेढ़ दो वर्ष से पहले ईडी, फिर ईओडब्ल्यू की चल रही सामान्य सी जांच और पेशियों के सिलसिले में एक और बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
450 करोड़ से अधिक के कोल लेवी को अलग अलग माइनिंग डिस्ट्रिक्ट में वसूलने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग रायपुर, कोरबा, सूरजपुर समेत रायपुर में रहकर गैंग के लिए यह काम करते थे ।
इन्हें ईओडब्लू ने विशेष कोर्ट में पेश किया है। इनके नाम रौशन सिंह, मोइनुद्दीन कुरैशी, राहुल सिंह, वीरेंद्र जायसवाल और पारख कुर्रे बताए गए हैं। इनकी रिमांड के लिए ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया है। और सभी को 22 जून तक रिमांड पर ईओडब्लू को सौंप दिया है।