छत्तीसगढ़ के 350 खिलाड़ी दिखाएंगे भिलाई में अपना जौहर 🔵 15 से तीन दिवसीय 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 🟣 16 को प्रदेश जूडो संघ की आमसभा बैठक भी

छत्तीसगढ़ के 350 खिलाड़ी दिखाएंगे भिलाई में अपना जौहर 🔵 15 से तीन दिवसीय 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 🟣 16 को प्रदेश जूडो संघ की आमसभा बैठक भी


भिलाई नगर, 14 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में दुर्ग जिला जूडो संघ द्वारा 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका का आयोजन 15 से 17 जून 2024 तक अंबेडकर सामुदायिक भवन बैकुंठ धाम शारदा पारा कैंप-2 भिलाई में आयोजित की जा रही है। राज्य स्तरीय इस जूडो प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 350 जूडो (बालक एवं बालिका) खिलाड़ी तथा 50 अधिकारी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर वर्ग में अलग-अलग वजन समूह में खेली जावेगी तथा प्रतिदिन सुबह 9 से संध्या 7 बजे तक खेली जावेगी।

आपको बता दें कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 16 जून को प्रातः 11 बजे तथा समापन एवं पुरस्कार वितरण 17 जून को संध्या 5 बजे निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता के संचालन के लिए राज्य के समस्त अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय रेफरियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके आलावा 16 जून को छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की आम सभा बैठक भी आयोजित की जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला संघ यूनिट एवं कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं सचिव को भी आमंत्रित किया गया है।