कनाडा के खिलाफ मैच में तीन खिलाड़ियों की इंडिया स्क्वाड में होगी एंट्री, 15 जून को होने वाले मैच के लिए प्लेईंग 11 घोषित

कनाडा के खिलाफ मैच में तीन खिलाड़ियों की इंडिया स्क्वाड में होगी एंट्री, 15 जून को होने वाले मैच के लिए प्लेईंग 11 घोषित


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 14 जून । टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने ग्रुप के 3 मैच जीतकर पूरे 6 अंकों के साथ सुपर 8 में पहुंच गई है। अब तक के प्रदर्शन में भारतीय टीम ने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से पाकिस्तान को 6 रन से एवं अपने तीसरे मैच में अमेरिका को 7 विकेट से हराया। जिसके चलते टीम सुपर 8 में पहुंच गई है।

हालांकि, अभी भारतीय टीम को अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला कनाडा के साथ 15 जून को फ्लोरिडा के मैदान पर खेलना है। कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि, कनाडा के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

इंडिया स्क्वाड के प्लेइंग 11 में हो सकते हैं परिवर्तन

अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने पहले तीनों मैचों में एक ही प्लेइंग 11 के साथ खेली है। पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया।
लेकिन अब कनाडा के खिलाफ मुकाबले में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, सुपर 8 से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे और उन्हें मौका दे सकते हैं।

खराब फार्म में चल रहे यह तीन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनका प्रदर्शन अब तक पहले 3 मैचों में खराब रहा है। जिसके चलते उन्हें कनाडा के खिलाफ मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि, कनाडा के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को खराब फार्म के चलते बाहर करने का फैसला टीम मैनजमेंट ले सकती है। क्योंकि, कोहली, जडेजा और दुबे ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल विराट कोहली की जगह ले सकते हैं । जबकि शिवम दुबे की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को कनाडा के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

15 जून के मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।