*तजाकिस्तान एशियन कुरास चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल में छग से परिचय मिश्रा, राहुल व दिव्या शामिल*

*तजाकिस्तान एशियन कुरास चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल में छग से परिचय मिश्रा, राहुल व दिव्या शामिल*


तजाकिस्तान एशियन कुरास चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल में छग से परिचय मिश्रा, राहुल व दिव्या शामिल

भिलाई नगर, 19 मार्च। 11वीं सीनियर एशियन कुरास चैम्पियनशिप तजाकिस्तान में 17 से 21 मार्च तक आयोजित है। कुरास एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रवि वर्मा व सचिव विवेकराज सिंह ने बताया कि 11वीं सीनियर एशियन कुरास चैम्पियनशिप तजाकिस्तान के लिए कुरास एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के टेक्निकल चेयरमैन परिचय मिश्रा को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया है जो कि भारतीय दल के साथ तजाकिस्तान रवाना हो गए हैं।

भारतीय दल में भिलाई छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी राहुल कुमार (73 किग्रा) व दिव्या कुमारी (57 किग्रा) भी शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय कुरास महासंघ के उपाध्यक्ष व भारतीय कुरास महासंघ के चेयरमैन जगदीश टाइटलर व भारतीय कुरास महासंघ के अध्यक्ष रमेश पोपली सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अनेक पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।