T20 World Cup 2024: आज भारतीय टीम पहुंचेगी वर्ल्ड कप के सुपर-8 में…? पाकिस्तान भी करेगा दुआ, USA से आज टक्कर

T20 World Cup 2024: आज भारतीय टीम पहुंचेगी वर्ल्ड कप के सुपर-8 में…? पाकिस्तान भी करेगा दुआ, USA से आज टक्कर


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क, 12 जून । अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार को भारतीय टीम और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीम जीतने का प्रयास करेगी । यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा.
जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत की और क्वालिफाई करने की मजबूत दावेदार है. दूसरी ओर मुश्किल स्थिति में घिरी पाकिस्तान टीम भी भारत की जीत की दुआ करेगी.

दरअसल, पाकिस्तान को क्वालिफाई करना है, तो उसे अपना बाकी बचा एक मैच जीतना होगा, साथ ही दुआ करनी होगी कि अमेरिका अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले गंवा दे. फिलहाल, इस ग्रुप-ए में भारतीय टीम और अमेरिका दोनों के बराबर 2-2 अंक हैं. भारत अभी टॉप पर है. पाकिस्तान ने 3 में से 1 मैच जीता है.

अमेरिका को कमजोर समझना भूल होगी

भारतीय टॉप ऑर्डर अमेरिका के खिलाफ इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करके आगे के कड़े मैचों के लिए लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. अमेरिका की टीम भले ही अनुभवहीन है, लेकिन उसने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और भारत उसे किसी भी तरह से कम आंकने की कोशिश नहीं करेगा.
नसाऊ काउंटी मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नहीं रही है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन को दोहराने से बचना चाहेंगे, जब टीम ने 30 रन के अंदर अपने अंतिम 7 विकेट गंवा दिए थे. अमेरिका के खिलाफ ढीला रवैया भारत को भारी पड़ सकता है, क्योंकि यह टीम पहले पाकिस्तान को भी हरा चुकी है.
अमेरिका की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका भारत की तरफ से खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाया था. इनमें सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी टीम की तरफ से अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.

भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा अमेरिकन टीम के लिए

पिच के व्यवहार ने भले ही टीमों के बीच अंतर को कम कर दिया है, लेकिन अमेरिका के लिए भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा. अमेरिका की टीम दूसरी भारतीय टीम की तरह नजर आती है क्योंकि उसमें भारतीय मूल के 8 खिलाड़ी हैं.
इसके अलावा पाकिस्तानी मूल के दो तथा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का एक खिलाड़ी उसकी टीम का हिस्सा है. पाकिस्तान पर सुपर ओवर में जीत दर्ज करने के बावजूद अमेरिका के खिलाड़ियों की खास चर्चा नहीं है, लेकिन भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उन्हें क्रिकेट जगत में पहचान दिला सकता है.
मोनांक पटेल, हरमीत, नेत्रवलकर, जेसी सिंह और नोशतुश केंजीगे की भारत से जुड़ी अपनी अपनी कहानी हैं, लेकिन जब सामने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हों तो मुकाबला आकर्षक होना लाजमी है.

टॉस होगा महत्वपूर्ण, भारत चाहेगा पहले बल्लेबाजी करना

कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना या बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करने का मौका हमेशा नहीं मिलता है और ऐसे में अमेरिकी खिलाड़ियों के लिए यह यादगार मौका होगा. भारतीय टीम टॉस जीतने पर निश्चित तौर पर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

यदि भारत पहले गेंदबाजी करता है तो फिर बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों के सामने अमेरिका के लिए तिहरे अंक में पहुंचना भी मुश्किल होगा. पिछले मैच में शिवम दुबे भारत की कमजोर कड़ी साबित हुए थे. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाला यह आक्रामक बल्लेबाज यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में नाकाम रहा है.
ऐसे में दुबे के लिए टीम में जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा क्योंकि यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनरों को भी सुपर आठ से पहले मौका मिलना चाहिए. ऐसे में दुबे की जगह इन दोनों में से किसी एक को मौका मिल सकता है.