सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 09 जून । श्रीगंगानगर राजस्थान में 6 जून से प्रारंभ राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग टीम के खिलाड़ी कुलदीप वर्मा ने 83 किलो वजन वर्ग (18 वर्ष आयु-सब जूनियर केटेगरी) में स्क्वॉट इवेंट में 192.5 किलो, बेंचप्रेस इवेंट में 117.5 किलो तथा डेडलिफ्ट इवेंट में 215 किलो, कुल 525 किलो टोटल लिफ्ट कर कास्य पदक जीतने में सफलता पाई है ।
ज्ञात हो कुलदीप ने स्क्वॉट इवेंट में भी कास्य पदक जीता है । यह पहला अवसर जो कुलदीप ने किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता है । अभी दो दिनों का खेल बचा है जिसमें छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ी कुमारी प्रेरणा नाथवानी एवं अंकित सिंह राजपुत से टीम के कोच कृष्णा साहू एवं महेश पटेल को पदक की बहुत उम्मीद है ।
छत्तीसगढ़ टीम की प्राप्त इस उपलब्धि पर टीम के कोच कृष्णा साहू एवं महेश पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिये है ।
छत्तीसगढ़ टीम के पदक विजेता खिलाड़ी धनराज काण्डरा एवं कुलदीप वर्मा के पदक जीतने पर समस्त पावरलिफ़्टरों एवं छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग राज्य संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है ।