सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 06 जून । T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबले में आयरलैंड को एक तरफा हराकर विजयी अभियान शुरू किया है । इस मेगा इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून के दिन अमेरिका के न्यूयॉर्क के नसाऊ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के दरमियान खेले जाने वाले इस महामुकाबले के लिए दोनों ही देशों ने अपनी तैयारियों को जोर शोर से शुरू कर दी है ।
इस मैच को लेकर की गई बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात किया है जो इस टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हालत खराब कर सकता है । बाबर आजम की मानें तो मौजूदा समय में यह खिलाड़ी दुनिया का बेस्ट मैच विनर है।
बाबर आजम के अनुसार भारत का यह खिलाड़ी है बहुत खतरनाक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 वर्ल्डकप मे आने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम से जुड़े हुए कई बड़े खुलासे किए थे। बाबर आजम से जब भारत और पाकिस्तान के मध्य खेले जाने वाले मैच से के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह किसी भी पल मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम है। उनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजी करना हमेशा से ही चुनौती भरा लगता है।
बुमराह के खतरनाक साबित होने की वजह
भारत और पाकिस्तान के मध्य मैच 9 जून के दिन अमेरिका के मैदान में खेला जाएगा और इस मैदान को कृत्रिम तरीके से बनाया गया है और यह मैदान बहुत अधिक धीम है। जिसकी वजह से जसप्रीत बुमराह आखिरी के ओवरों में अपनी स्लोवर गेदों से मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं। इसके साथ ही यह मैदान ओपन है और यहाँ पर हवा का प्रभाव भी बहुत अधिक पड़ेगा, क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो बुमराह यहाँ पर हवा के दोनों ही तरफ गेदों को लहराने में सक्षम हैं।
जसप्रीत बुमराह के T20 फॉर्मेट में आंकड़े इस प्रकार है
अगर बात करें टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर की करें तो इनका टी20 करियर बहुत ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 62 मैचों की 61 पारियों में 6.55 की इकॉनमी रेट और 19.7 की औसत से 74 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह नई और पुरानी दोनों ही गेंदों से गेदबाज़ी करने में महारथ रखते हैं।