*हरियाणा में आयोजित रॉक बाल नेशनल एवं फेडरेशन कप में हिस्सा लेने प्रदेश की टीमें दुर्ग से रवाना होगी कल*

*हरियाणा में आयोजित रॉक बाल नेशनल एवं फेडरेशन कप में हिस्सा लेने प्रदेश की टीमें दुर्ग से रवाना होगी कल*


हरियाणा में आयोजित रॉक बाल नेशनल एवं फेडरेशन कप में हिस्सा लेने प्रदेश की टीमें दुर्ग से रवाना होगी कल

दुर्ग 23 मार्च । इंडियन रॉक बॉल एसोसिएशन एवं हरियाणा रॉक बॉल एसोसिएशन के द्वारा नेशनल एवं फेडरेशन कप चैंपियनशिप का आयोजन हरियाणा के चरखी दादरी में 25 से 28 मार्च तक  किया गया है। दोनों ही चैंपियनशिप महिला एवं पुरुषों के लिए सीनियर, जूनियर, एवं सब जूनियर वर्ग में आयोजित की गई है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश से 6 टीमें भाग लेंगी।

छत्तीसगढ़ रॉक बॉल एसोसिएशन के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के लिए प्रदेश की सभी 6 टीमों के खिलाड़ी कल दुर्ग रेलवे स्टेशन से संपर्क क्रांति ट्रेन से हरियाणा के लिए रवाना होंगे। इस दल में 48 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल शामिल है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल पर्वत के द्वारा सभी खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।