BCCI ने किया फाइनल टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया का ऐलान, रोहित के नेतृत्व में इन 19 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

BCCI ने किया फाइनल टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया का ऐलान, रोहित के नेतृत्व में इन 19 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका



सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 26 मई । टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान 30 अप्रैल को कर दिया था लेकिन आईसीसी के नियम के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए स्क्वाड में बोर्ड 25 मई तक बदलाव कर सकती थी. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 19 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान किया है. जिसमें 4 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया गया है. अगर आप भी जानना चाहते है कि किन 19 भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो आपको इस खबर को अंत तक पढ़ना चाहिए.

इन 15 खिलाड़ियों को मिला है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में दिग्गज खिलाड़ियों के तौर पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में बोर्ड के द्वारा स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

4 खिलाड़ियों को बतौर रिज़र्व के तौर रखा गया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए स्क्वाड के साथ रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को अवसर दिया है. यह 4 खिलाड़ी भी टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल करेंगे. ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी को किसी तरह की चोट लग जाती है तो टीम स्क्वाड इन खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप स्क्वाड में डायरेक्ट एंट्री कर सकती है.

टीम इंडिया का स्क्वाड इस प्रकार है -:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह

रिज़र्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद