सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 25 मई । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले दो-तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल और भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था ।
बीसीसीआई ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए जो स्क्वॉड चुना है, उसमें 15 में से एक नाम सिराज का भी है। हालांकि उनका ये आईपीएल सीजन में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में 25 मई को जब दुबारा अंतिम टीम का ऐलान होगा, उसमें मोहम्मद सिराज का पत्ता कटने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Siraj के टी20 विश्व कप से बाहर होने की संभावना
मोहम्मद सिराज आईपीएल 2024 में आरसीबी से खेल रहे थे। हालांकि उनकी टीम एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ बाहर हो गई थी। इसके लिए कहीं न कहीं सिराज भी जिम्मेदार थे। दरअसल 17वें संस्करण में वह लय में नजर नहीं आए। इस खिलाड़ी ने कुल 14 मुकाबले खेले हैं। इसमें सिराज ने 33.07 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। इकोनॉमी 9.19 की रही है। 30 वर्षीय क्रिकेटर अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस लिहाज से सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 विश्व कप 2024 से भी अब वह बाहर होने वाले हैं।
ये तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस
आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए जो भारतीय टीम चुनी जाएगी, उसमें कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जो इस समय अनफॉर्म में हैं। उनके स्थान पर टी नटराजन को मौका दिया जा सकता है।
बता दें कि सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए नटराजन ने 12 मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2024 17वे सीजन में में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। उनकी इकोनॉमी केवल 9.12 की रही है।
आज होगी अंतिम टीम की घोषणा
1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। पहली बार टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा हुआ है, जब इसमें 20 टीमें शिरकत करेंगी। बता दें कि आईसीसी ने निर्देश जारी किए हैं, कि वह 25 मई तक अपना अंतिम स्क्वॉड घोषित कर दें। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी प्रोविजनल टीमें जारी की थी। एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।