भिलाई हत्या ब्रेकिंग : दो युवकों ने एक को अचेत होने तक जमकर पीटा, सुबह नींद खुली तो घर पर मर चुका था युवक, नेवई पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार

भिलाई हत्या ब्रेकिंग : दो युवकों ने एक को अचेत होने तक जमकर पीटा, सुबह नींद खुली तो घर पर मर चुका था युवक, नेवई पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार


भिलाईनगर। नेवई थाना अंतर्गत बीती रात आवेश में आकर दो युवकों ने एक को जमकर पीटा। अधमरी अवस्था में मरोदा के चौपाल में स्वयं के घर पर छोड़ दिया। सुबह तक युवक की मौत हो गई। इस प्रकार से आपसी विवाद पर एक युवक की दो लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।
नेवई पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात मुक्तानंद यादव ने दीपक यादव और संतोष साहू के साथ मारपीट की। आवेश में आकर दोनों ने मुक्तानंद को जमकर पीटा अधमरा करने के बाद अपने घर टंकी मरोदा के चौपाल में छोड़ दिया। आज सुबह देखा तो मुक्तानंद मृत अवस्था में पड़ा था। सूचना पर पुलिस के बड़े अफसर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में दीपक और संतोष को हिरासत में लिया । पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया है।