इंडियन टीम के मौजूदा महान बल्लेबाज विराट कोहली व रोहित शर्मा क्रमशः अभी 35 एवं 36 साल के हो गए हैं और उन्होंने अब तक अपने इंटरनेशनल और आईपीएल करियर में कई बड़े रिकार्ड्स बना चुकें हैं। जिसके चलते उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का किंग भी कहा जाता है।
विराट कोहली व रोहित आईपीएल 2024 में आरसीबी एवं एमआई टीम की तरफ से खेल रहे हैं। लेकिन आईपीएल के बाद विराट कोहली दोबारा भारतीय टीम के जर्सी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के बाद हमे कोहली का संन्यास देखने को मिल सकता है और उनकी जगह 22 साल के एक युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन के माध्यम से अपनी दावेदारी पेश की है।
विराट का विकल्प हो सकते हैं पराग
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद तीन फॉर्मेट वाले क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, कोहली अब केवल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते दिख सकते हैं। अपने जानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी जगह टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ी रियान पराग ले सकते हैं।
बता दें कि, रियान पराग को कोहली का बेस्ट विकल्प माना जा रहा है। क्योंकि, पराग के पास मुश्किल परिस्थिति में रन बनाने का सामर्थ्य है। जबकि
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में 2024 में रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के लिए दावेदारी ठोक दी है। जबकि रियान पराग के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें बहुत जल्द मौका भी मिल सकता है।
रियान बना चुकें हैं 500 से ज्यादा रन
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से नंबर 4 बल्लेबाजी कर 22 वर्षीय रियान पराग ने कमल की बल्लेबाजी की है। क्योंकि, रियान पराग ने आईपीएल 2024 के इस सीजन में अब तक केवल 13 मैचों में 59 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बना चुकें हैं।
इसके अलावा रियान ने सीजन में कई महत्वपूर्व पारियां टीम के लिए खेली हैं। रियान पराग ने 13 मैचों की 12 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल 2024 में उनका सर्वाधिक 84 रनों का स्कोर रहा है। वहीं, रियान पराग का घरेलु क्रिकेट में भी बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा था।


