IPL फाइनल से पहले रवाना होंगे ये स्टार खिलाड़ी, किन-किन का लिस्ट में नाम, विदेश के लिए भरेंगे उड़ान

IPL फाइनल से पहले रवाना होंगे ये स्टार खिलाड़ी, किन-किन का लिस्ट में नाम, विदेश के लिए भरेंगे उड़ान


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 19 मई। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एकमात्र लक्ष्य आईसीसी टी20 विश्व कप है. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन को इस टूर्नामेंट की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा था. प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय इंडिया स्क्वाड की घोषणा कर दी है. अब वक्त इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी में जुटने का है. भारत के अधिकांश क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ टी20 विश्व कप के लिए 25 मई को न्यूयॉर्क रवाना होगे, शेष खिलाड़ी 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जायेंगे.
पूर्व में आईपीएल प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी टीमों के सदस्यों को 21 मई को रवाना होना था लेकिन बाद में प्लानिंग में बदलाव हुआ. अब वे 25 मई को रवाना होंगे. जानकारी के मुताबिक आईपीएल के पहले दौर से बाहर हुई मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा इसी फ्रेंचाईजी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, पहली फ्लाइट पकड़ेंगे. दिल्ली की टीम भी क्वालिफिकेशन से बाहर रह गई और टीम के कप्तान ऋषभ पंत और ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम लिस्ट में है.
बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक ,‘‘रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और सहयोगी स्टाफ 25 मई को रवाना होगा. भारतीय टीम एकमात्र अभ्यास मैच एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है तो खिलाड़ियों को घर पर कुछ अतिरिक्त समय मिल जायेगा.’’
आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी 27 मई को रवाना होंगे. भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से और नौ जून को पाकिस्तान से खेलना है.

टीम इंडिया इस प्रकार –

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।