भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन, देश के 9 इस्पात संयंत्रों की टीमें ले रही है भाग
भिलाई नगर 25 मार्च । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 23 से 26 मार्च तक चार दिवसीय एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन वालीबाॅल काम्पलेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में किया जा रहा है। जिसमें सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र, सेलम स्टील, वी.आई.एस.एल, आर.आई.एन.एल, बोकारो स्टील प्लान्ट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, टाटा स्टील प्लांट, जिन्दल स्टील वर्कस एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की 09 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता वालीबाॅल फैडेरेशन ऑफ इंडिया के नियमानुसार खेली जायेगी।
प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन समारोह 23 मार्च को पंत स्टेडियम सेक्टर-1 वालीबाॅल ग्राउण्ड मे सायं 6ः30 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), के के सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं), यु के झा, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक), सुश्री निशा सोनी, महाप्रबंधक (का-गैर संकार्य एवं खदान) एस के सोनी के साथ-साथ एस.पी.एस.बी. के पर्यवेक्षक जयदीप, एच शेखर, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन), संजय द्विवेदी, महाप्रबंधक (विधि), राजेश चावला, महाप्रबंधक (भंडार), एस आर जाखड़, उपमहाप्रबंधक, (क्री.सां.एवं ना.सु.) एवं अभिजीत भौमिक, सहायक प्रबंधक (क्री,सां. एवं ना.सु.) सहित सभी नौ टीमों के खिलाड़ीगण एवं दर्शकगण उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उद्घाटन समारोह का पहला मैच बी.एस.पी. एवं आर.एस.पी के मध्य खेला गया, जिसमें बीएस.पर. की टीम 2-0 से विजेता रही, दूसरा मैच टाटा एवं बी.एस.एल, बोकारो के मध्य खेला गया जिसमें टाटा की टीम 2-0 से विजेता रही तथा तीसरा मैच एस.एस.पी. एवं वी.आई एस.एल के मध्य खेला गया जिसमें एस.एस.पी. 2-0 से विजेता रही।