*एनसीसी. सी. प्रमाण पत्र परीक्षा आफलाइन 26 एवं 27 मार्च को सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में, 600 कैडेट्स देंगे परीक्षा*

*एनसीसी. सी. प्रमाण पत्र परीक्षा आफलाइन 26 एवं 27 मार्च को सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में, 600 कैडेट्स देंगे परीक्षा*


एनसीसी. सी. प्रमाण पत्र परीक्षा आफलाइन 26 एवं 27 मार्च को सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में, 600 कैडेट्स देंगे परीक्षा

दुर्ग 25 मार्च । दुर्ग 37 सी. जी. एन.सी.सी. बटालियन दुर्ग के अंतर्गत आने वाले 10 महाविद्यालय एवं 01 सी. जी. आर. व्ही. बटालियन अंजोरा तथा 38 एन.सी.सी. बटालियन राजनांदगावं के एन.सी.सी. तृतीय वर्ष के छात्र कैडेट्स की सी प्रमाण पत्र परीक्षा  26 एवं 27 मार्च को सेंट थामस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई में आफलाइन मोड पर आयोजित की गई है। इस परीक्षा में 37 सी. जी. बटालियन दुर्ग के 240 सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग छात्र एवं छात्रा कैडेट्स 01 सी. जी. आर. व्ही बटालियन अंजोरा के 88 कैडेट्स तथा 38 सी. जी. बटालियन राजनांदगांव के 10 महाविद्यालयों के 272 सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग छात्र एवं छात्रा कैडेट्स सहित कुल 600 कैडेट्स की सी. प्रमाण पत्र परीक्षा में सम्मिलित होगे। सी प्रमाण पत्र परीक्षा के प्रिसाइडिंग आफिसर 27 सी. जी. बटालियन रायपुर के कर्नल चेतन गुरुबक्श तथा परीक्षा के बोर्ड मेम्बर में कर्नल अजय धवन 09 सी. जी. बटालियन जगदलपुर के संयुक्त मार्गनिर्देशन में छात्र कैडेटो की व्यवहारिक व सैद्धातिक परीक्षा ली जावेगी । संपूर्ण परीक्षा का संचालन व प्रबंध 37 सी. जी. बटालियन दुर्ग के आफिसर कमाडिंग कर्नल हेमंत दुबे तथा प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेट कर्नल आर. सेतू माधवन के द्वारा बटालियन के सूबेदार मेजर भूपति थापा एवं अन्य पी. आई. स्टाफ जे. सी. ओ. एवं एन. सी. ओ. को दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार एवं बटालियन के अधीन आने वाले 10 महाविद्यालयों के एन.सी.सी. अधिकारियों के संयुक्त सहयोग से प्रबंध व्यवस्था और परीक्षा कार्य संपन्न किया जावेगा। परीक्षा के प्रथम दिवस 26 मार्च को  कैडेट्स की फुटड्रील आर्मड्रील डब्लू टी. (वेपन हथियार पर परीक्षा) मैप रीडिंग एवं फिल्ड क्राप्ट एवं फिल्ड ट्रेनिंग की परीक्षा प्रात 7.30 बजे से प्रारंभ होगी । परीक्षा के द्वितीय दिवस रविवार को सैद्धांतिक परीक्षा 03 घंटे की आयोजित होगी ।