भिलाई के नेहरू नगर में एसीबी और ईओडब्ल्यू का छापा 🛑 28 लीटर हुई थी शराब जब्त 🔵 जांच जारी



भिलाई नगर, 8 मई। दुर्ग जिले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के घर आज एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।


आपको बता दें कि फिलहाल पप्पू ढिल्लन एसीबी की रिमांड में है, आज उसे कोर्ट में पेश करना है। इससे पहले एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमें उसके घर तलाशी लेने पहुंची हैं।


आज सुबह करीब 4-5 गाड़ियों में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम पप्पू के भिलाई नेहरू नगर ठिकाने पर पहुंची। आज टीम पूर्व में पंचनामा कार्रवाई कर सील किए गए कमरों और अलमारी की तलाशी ले रही है। इसके बाद जो भी दस्तावेज या सबूत मिलेंगे, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले एसीबी ने पप्पू के घर में कई अलमारी और कमरों को सील कर दिया था।
गौरतलब हो कि आज चौथी बार है जब पप्पू ढिल्लन के घर में एसीबी ने छापेमारी की है। इससे पहले ईडी की टीम भी यहां छापा मार चुकी है। आज से डेढ़ पखवाड़े पूर्व 12 अप्रैल को भी टीम ने यहां छापेमारी की थी। उस दौरान पप्पू के घर से 28 लीटर विदेशी शराब मिली थी। सुपेला थाना पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे जसजीत ढिल्लन के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया था। दूसरी तरफ पूर्व में छापेमारी के दौरान फरार विजय भाटिया के घर में किसी के नहीं होने से टीम ने उसे सील कर दिया था, आज वहां भी जांच की जा रही है।