*प्रदेश वालीबॉल टीम चयन के लिए स्पर्धा पंत स्टेडियम भिलाई में 3 अप्रैल को, चयनित टीम नेशनल प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा*

*प्रदेश वालीबॉल टीम चयन के लिए स्पर्धा  पंत स्टेडियम भिलाई में 3 अप्रैल को, चयनित टीम नेशनल प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा*


प्रदेश वालीबॉल टीम चयन के लिए स्पर्धा  पंत स्टेडियम भिलाई में 3 अप्रैल को, चयनित टीम नेशनल प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

भिलाई नगर 31 मार्च । वालीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 23 वीं यूथ नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता, पुरुष एवं महिला, का आयोजन रुद्रपुर, उत्तराखंड में उत्तरांचल वालीबाल एसोसिएशन द्वारा 11 से 16 अप्रैल तक आयोजन किया गया है। इसके लिए 3 अप्रैल को चयन स्पर्धा का आयोजन पंत स्टेडियम सेक्टर-1 भिलाई में किया गया है।

 छत्तीसगढ़ आर्मेचर वालीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सहीराम जाखड़ ने बताया कि स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीमें ( पुरुष / महिला) इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस हेतु 3 अप्रैल (रविवार), शाम 6.00 बजे पंत स्टेडियम बालीबाल काम्प्लेक्स, सेक्टर-1, भिलाई में चयन प्रतियोगिता के आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त इच्छुक खिलाडी जो 1 जनवरी.2001 के बाद जन्मे हो और इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वो  3 अप्रैल को शाम 05.00 बजे तक अपनी उपस्थिति पंत स्टेडियम वालीबाल काम्प्लेक्स, सेक्टर-1 दर्ज करें और चयन प्रतियोगिता के लिए अपना नाम रजिस्टर करावे | चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडी (पुरुष / महिला) द्वारा अपनी आयु सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का लाना अनिवार्य है : 1. जन्म प्रमाण पत्र (मूल प्रति )- नगर पालिका अथवा निगम द्वारा प्रदत अथवा चिकित्सिकीय प्रमाण पत्र (भारत सरकार द्वारा अनुमोदित अस्पताल), अथवा शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र (जारी किया गया प्रमाण पत्र कम से कम २ साल पहले जारी किया हुआ होना चाहिए), अथवा  मान्य पासपोर्ट (पासपोर्ट के साथ जन्म प्रमाण पत्र (मूल प्रति) आवश्यक है)। (उपरोक्त दर्शाये गए दस्तावेजों में से कोई एक के साथ आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लायें)

 जो खिलाडी भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) से इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वह सभी ऊपर दर्शाये दस्तावेजों के अलावा अपने संस्था से अनुमति पत्र एवं अपने शिक्षण संस्थान से आयु प्रमाण एवं प्रवेश संख्या की सत्यापित प्रति लाना अनिवार्य है।

नोट: खिलाडी द्वारा उपरोक्त दस्तावेज लेकर नहीं आने पर चयन प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जायेगा | अन्य जानकारी एवं सुविधा के लिए  बी. एस. श्रीनिवास राब, मो. क्र. 9407977675 और  अजय कुमार सोनी, मो. क्र 9407985785 से संपर्क कर सकते हैं ।