टी20 वर्ल्ड कप 2024: आईसीसी ने दे दिया अल्टीमेटम, इस दिन तक होगा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024: आईसीसी ने दे दिया अल्टीमेटम, इस दिन तक होगा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 30 मार्च । टी20 वर्ल्ड कप 2024: क्रिकेट जगत में इस समय आईपीएल 2024 का क्रेज चरम पर है. इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण 26 मई 2024 को समाप्त होगा, परंतु उसके 5 दिन बाद ही T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा. ये आगामी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 1 से 29 जून 2024 तक खेला जाएगा। जिसमें दुनिया के 20 देशों की टीम भाग ले रही है. टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम भारत के स्क्वाड को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई में बीसीसीआई की चयन समिति अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप की टीमों के ऐलान के लिए तारीख तय कर दी है. सभी 20 देश की टीमों को 1 मई से पहले अपने-अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान करना होगा. मगर 25 मई तक हर एक टीम को अपने स्क्वाड में केवल एक बदलाव करने की स्वीकृति दी है

भारतीय स्क्वाड का ऐलान होगा कब ?

पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई चयन समिति आईपीएल 2024 के पहले चरण के समाप्त होने पर 15-खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान करेगी. तब तक सिलेक्टर्स को खिलाड़ियों की फॉर्म का अंदाजा मिल चुका होगा. रिपोर्ट के अनुसार ज्ञात हुआ है कि जो टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी, उनमें से चुने गए खिलाड़ी जल्दी अमेरिका चले जाएंगे । जिससे वहां के वातावरण में ढल सकें. कुछ ऐसा ही पिछले साल WTC फाइनल के लिए किया गया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रहीं अन्य टीमों की तरह भारतीय टीम भी 15 खिलाड़ियों के मेन स्क्वाड के अलावा कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को अपने साथ रखेगी, जिससे किसी के चोटिल होने की स्थिति में परेशानी ना हो. पीटीआई के अनुसार 4 मेंबर्स की चयन समिति लगातार आईपीएल 2024 के मैचों पर नजर बनाए हुए है. सभी चार मेंबर आईपीएल मैच के मैदानों में लाइव देखने भी पहुंच रहे हैं. जिससे कि 15 सदस्य भारतीय टीम का स्क्वाड तय करने में परेशानी ना हो। आसानी से सही खिलाड़ी का चयन किया जा सके।