सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 28 मार्च टीम इंडिया के के सभी खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 के 17वे सीजन में अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल रहे है. आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक 9 मुक़ाबले खेले गए है और इस मेगा टूर्नामेंट में आज तक हुए सभी मुक़ाबले काफी रोमांचक रहे है लेकिन आपको बता दे कि इस समय टीम इंडिया के लिए खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों की नज़र वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भी रहने वाली है.
ऐसे में एक ऐसी संभावित 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम स्क्वाड के बारे में बताने जा रहे है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के टीम स्क्वाड से 5-5 खिलाड़ी शामिल होंगे और बाकि बचे हुए 5 खिलाड़ी अलग-अलग फ्रैंचाइज़ी से शामिल होंगे.
CSK के इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है अवसर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 5 खिलाड़ियों के तौर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा शिवम दुबे व गेंदबाज़ के रूप में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है।.
MI की तरफ से इन 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह
आईपीएल 2024 के सीजन की सबसे अधिक टीम मुंबई इंडियंस चर्चित रही है। टीम स्क्वाड से कप्तान एवं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, हिटमैन रोहित शर्मा, बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव , विकेटकीपर ईशान किशन, वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को शामिल करने का मौका मिल सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड
रोहित शर्मा, विराट कोहली हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम् दुबे, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर एवं कुलदीप यादव ।


