भिलाई नगर 26 मार्च। छत्तीसगढ़ के भिलाई में राष्ट्रीय योग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त चतुर्थ सब जूनियर जूनियर एंड सीनियर गर्ल्स, ब्वॉयज नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन एवं छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ व योग लंगर भिलाई के तत्वाधान में परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती की स्मृति में 28 से 30 मार्च तक सेक्टर 6 भिलाई के सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 किया गया है।
देश से योग में महारत हासिल किए बच्चे पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार अभी असम, त्रिपुरा, तमिलनाडु,केरल आदि से बच्चे भिलाई पहुंच चुके हैं। योग लंगर समिति के संस्थापक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पूरे देश में यह चौथा आयोजन है। इसका प्रतिनिधित्व करने का अवसर इस बार छत्तीसगढ़ को मिला है। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 500 से भी ज्यादा आ रहे हैं। प्रतिभागियों के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रहने खाने की व्यवस्था की गई है। उत्कृष्ट आसनों की श्रृंखला देखने को मिलेगी जो काफी आकर्षक होगी। उन्होंने अपील भी की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग आए और इस कार्यक्रम का आनंद उठाएं।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के
मुख्य अतिथि अशोक कुमार पंडा (अधिशासी निदेशक-वित्त) बीएसपी, अध्यक्षता राधे गोविन्द बाजपेयी (समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि विपिन अरोरा (दंत चिकित्सक), डॉ. संजीव शुक्ला हर्ष मंत्री (अध्यक्ष महेश्वरी सभा भिलाई) प्रकाश परिहार (समाजसेवी) अरूण पंडा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष छग प्रे.नि.यो. खेल संघ), दीपक जैन शामिल हैं।
वही समापन के अवसर में
मुख्य अतिथि पवन कुमार (अधिशासी निदेशक-कार्मिक एवं प्रशासनिक बीएसपी)
अध्यक्षता नरेन्द्र बंछोर (अध्यक्ष-बी.एस.पी.ओ.ए., भिलाई)
विशिष्ट अतिथि के तौर पर केशव बंछोर (सभापति-नपानि रिसाली), डॉ. मानवेन्द्र जंघेल (अस्थि रोग विशेषज्ञ), दीपक चन्द्राकर (सांसद प्रति.) प्रकाश परिहार (समाजसेवी), गुरुचरणसिंह होरा (महासचिव टेनिस संघ छग), धर्मेन्द्र भगत (पार्षद), जहीर अब्बास (पार्षद) अरूण पंडा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ) सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप 28 से भिलाई में, 500 से ज्यादा प्रतिभागी करेंगे शिरकत, योग के प्रति जागरूक हो रहें देश के भविष्य: अशोक माहेश्वरी