सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 25 मार्च। मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों 6 रन से परास्त होना पड़ा है । हार्दिक पांड्या का बतौर एमआई कप्तान यह पहला मैच था। और पहले ही मैच में टीम बैक फुट पर आ गई है।
हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस टीम ने 24 मार्च को आईपीएल 2024 में हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में मुंबई को 6 रन से हरा दिया । गुजरात टाइटल्स ने अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 168/6 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में एमआई निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही जुटा सकी। एमआई की कप्तानी का सफर हार से शुरू होने पर हार्दिक का दिल जरूर टूटा लेकिन उनके हौसले बुलंद नजर आए। उन्होंने कहा कि टीम के पास दमखम दिखाने के लिए अभी काफी मैच हैं। बता दें कि एमआई ने 17वें सीजन से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया। हार्दिक ने दो सीजन में जीटी की कमान संभालने के बाद एमआई में घर वापसी की।
जीटी से हारने के बाद हार्दिक ने कहा, “हमें पूरा भरोसा था कि आखिरी पांच ओवर में 42 रन बनाने में सफल रहेंगे लेकिन कई बार होता है जब आप मोमेंटम खो देते हैं। आज हमारे साथ ऐसा ही हुआ। अहमदाबाद स्टेडियम में वापस आकर अच्छा लग रहा है। यह ऐसा स्टेडियम है जहां आप इंजॉय कर सकते हैं और शानदार माहौल को महसूस कर सकते हैं। दर्शक अच्छी तादाद में थे और उन्हें अच्छा गेम देखने को मिला।” वहीं, हार्दिक ने तिलक वर्मा द्वारा राशिद खान के विरुद्ध सिंगल नहीं लेने पर कहा, “मुझे लगता है कि उस समय तिलक को लगा कि यह एक बेहतर आइडिया है। मैं पूरी तरह से उसका समर्थन करता हूं। यह कोई मुद्दा नहीं है। हमें अभी 13 मैच और खेलने हैं।”
मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। लेकिन उमेश यादव ने सिर्फ 12 रन खर्च किए।। हार्दिक ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का उड़ाया और फिर अगली परबचौका लगाया। ऐसा लगा रहा था कि हार्दिक यहां से मुंबई कोबजिताकर लौटेंगे। हालांकि, उमेश ने तीसरी गेंद पर हार्दिक को आउट कर बाजी पलट दी। उनके बल्ले से 4 गेंदों में 11 रन निकले। उमेश ने चौथी गेंद पर पीयूष चावला (0) का शिकार
किया। एमआई के लिए सर्वाधिक रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए। उन्होंने 38 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने 29 गेंदों में 43 रन जोड़े। उन्होंने चौके और एक छक्का ठोका। ओपनर ईशान किशन का खाता नहीं खुला।
गुजरात टाइटस Vs मुंबई इंडियंस : पूरा भरोसा था कि ऐसा होगा लेकिन… MI के कप्तान हार्दिक पांड्या का किस बात पर टूटा दिल?