देखता हूँ कैसे नहीं आएँगे…’, PCB चेयरमैन ने टीम इंडिया को दी धमकी, चैम्पियंस ट्रॉफी में बुलाने के लिए रचा भयंकर षड्यंत्र

देखता हूँ कैसे नहीं आएँगे…’, PCB चेयरमैन ने टीम इंडिया को दी धमकी, चैम्पियंस ट्रॉफी में बुलाने के लिए रचा भयंकर षड्यंत्र


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 21 मार्च :भारतीय टीम और बीसीसीआई (BCCI) इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल की तैयारी में लगे हुए है. आईपीएल 2024 के मेगा टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है. जहां पर 9 जून को न्यूयोर्क के मैदान पर टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में मुक़ाबला खेला जाएगा. वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन के बाद आईसीसी (ICC) के द्वारा साल 2025 में पाकिस्तान के अंदर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) आयोजन कराने का कार्यक्रम तय है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए अभी तक बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में बुलाने के लिए भयंकर षड्यंत्र रचा है. जिसके अनुसार अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आना ही होगा.

PCB चेयरमैन ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन और टीम इंडिया पर बयान देते हुए कहा कि “मैं इस बारे में सोच भी नहीं रहा हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत पाकिस्तान नहीं आएगा। हम इसकी मेजबानी पाकिस्तान में करेंगे और बस इतना ही। यह सोचने का कोई सवाल ही नहीं है कि भारत इसे छोड़ देगा”

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के द्वारा दिए गए बयान से ऐसा लग रहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेगी.

टीम इंडिया ने अब तक नहीं है किसी आईसीसी इवेंट को बॉयकॉट

इंडियन क्रिकेट टीम साल 1975 से ही वर्ल्ड कप (World Cup) में भाग ले रही है. बीते 50 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल के द्वारा आयोजित किए गए किसी भी इवेंट को टीम इंडिया ने अब तक बॉयकॉट नहीं किया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को भी बॉयकॉट नहीं करेगी. टीम इंडिया के लिए हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कर सकती है.