अनुराग को बचाने गई गायत्री भी डूबी, दो बच्चों की मौत से पसरा मातम
जशपुर, 7 अप्रैल। बोखी बरटोली गांव में तालाब में डूबने से 2 मासूम की मौत हो गई है। दोनों बच्चे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर तालाब में नहाने गए थे। उसी दौरान नहाते समय गहरे पानी मे चले जाने से दोनों की डूबने की वजह से मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि तालाब में अनुराग नाम का बच्चा डूबने लगा जिसे बचाने के लिए गायत्री भी पीछे-पीछे चली गई। इस दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई। बीती रात उनके शव को तालाब से बाहर निकाला गया है। जानकारी के अनुसार मृतक गायत्री तीसरी क्लास की छात्रा थी जबकि अनुराग चौथी में पढ़ता था।