“अब नहीं लौटेगा हर्ष” पड़ोसी ने जिंदा जलाया, बाइक बेचकर भागा आरोपी महाराष्ट्र से हुआ गिरफ्तार
रायपुर, 8 अप्रैल। उरला इलाके से गायब हुआ 4 साल हर्ष अब कभी घर नहीं लौटेगा। उसे पड़ोस में ही रहने वाले एक आदमी ने जिंदा जला दिया है। पुलिस को हर्ष की बुरी तरह झुलसी हुई लाश मिली है। इस बच्चे को तीन दिन पहले किडनैप किया गया था और बेमेतरा ले जाकर श्मशान में जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने इस मामले के आरोपी पंचराम को पकड़ लिया है।
पतासाजी के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी पंचराम ने अपनी बाइक दुर्ग में बेच दी है और वो महाराष्ट्र की तरफ निकला है। जांच टीम भी नागपुर की ओर रवाना हुई और ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पंचराम पुलिस को फिलहाल कुछ नहीं बता रहा है। उसने इतना ही कहा है कि वो हर्ष के 6 साल के भाई को भी मार देना चाहता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
4 साल के हर्ष को उसके ही पड़ोस में रहने वाला पंचराम गेंडरे ने किडनैप किया। वो अक्सर उसे अपने साथ बाइक पर घुमाता था, चॉकलेट देता था। हर्ष के पिता जयेंद्र ने बताया कि इसी वजह से हम उस पर विश्वास करते थे। मंगलवार को सुबह 10 बजे वो हमारे बेटे को लेकर गया मगर फिर उसका कुछ पता नहीं चल पाया तो हमने पुलिस से शिकायत की। हर्ष का पिता उरला के कारखाने में मजदूरी करता है। इस किडनैपिंग को अंजाम देने वाला पंचराम गेंड्रे भी जयेंद्र के घर के पास रहता है और ईंट भट्ठे में काम करता है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला जिसमें पंचराम गेंड्रे बच्चे को भिलाई की दिशा में ले जाता दिखा था। उसके मोबाइल फोन की लोकेशन भी इसी इलाके की आई। पता चला है कि पंचराम गेंड्रे उरला में अपनी मां के साथ अकेले ही रहता था, उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है।