हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पी-एच.डी. आरडीसी की बैठक 22 अप्रैल से, भूगर्भ शास्त्र अंग्रेजी एवं भूगोल विषय के शोधार्थी होंगे उपस्थित

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पी-एच.डी. आरडीसी की बैठक 22 अप्रैल से, भूगर्भ शास्त्र अंग्रेजी एवं भूगोल विषय के शोधार्थी होंगे उपस्थित


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पी-एच.डी. आरडीसी की बैठक 22 अप्रैल से, भूगर्भ शास्त्र अंग्रेजी एवं भूगोल विषय के शोधार्थी होंगे उपस्थित

दुर्ग 19 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पीएचडी आरडीसी की बैठक 22 अप्रैल से आरंभ हो रही है। इस बैठक में पीएचडी कोर्स वर्क क्वालीफाईड शोधार्थी अपने शोध सिनॉप्सिस  के साथ उपस्थित होंगे। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं पीएचडी सेल प्रभारी, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आरंभ में 22 अप्रैल को प्रातः 11ः00 से 2 बजे तक विषयों की आरडीसी अर्थात रिसर्च डिग्री कमेटी की बैठक आयोजित होगी। इन विषयों में भूगर्भ शास्त्र में 01, अंग्रेजी में 23 शोधार्थी शामिल होंगे। इसके पश्चात् 25 अप्रैल  को आयोजित भूगोल विषय में 19 शोधार्थी शामिल होंगे। इन शोधार्थी को पहले अपने शोधकेन्द्र में विभागीय शोध समिति (डीआरसी) के सदस्यों के समक्ष अपनी शोध सिनॉप्सिस से संबंधित मौखिक प्रस्तुतिकरण देना होगा। इस मौखिक प्रस्तुतिकरण के दौरान डीआरसी के सदस्य किसी प्रकार के बदलाव हेतु सुझाव दे सकते हैं। इन सुझावों को अपनी सिनॉप्सिस में समावेशित करने के पश्चात् आरती को अपनी सिनॉप्सिस तीन प्रतियों में शोधकेन्द्र के प्राचार्य शोधन निर्देशक से अग्रेषित कराना अनिवार्य है। बिना डीआरसी के अनुमोदन के कोई भी आरती 22 अप्रैल को आयोजित होने वाली आरडीसी की बैठक में शामिल नहीं हो पायेगा। डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय अथवा निजी संस्थानों में कार्यरत शोधार्थियों को अपनी संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। आरडीसी की बैठक में बाह्य शोध विषेषज्ञ के साथ-साथ संकाय के डीन, तथा अध्ययन मण्डल के अध्यक्ष भी स्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा प्रत्येक विषय की आरडीसी बैठक में उपस्थित रहेंगी। शोधार्थियों को आरडीसी की बैठक में 03 सिनॉप्सिस की प्रतियां तथा 01 सीडी के साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समस्त दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।

डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर 2021 में आयोजित पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा में क्वालीफाई न करने वाले भारतीयों को यूजीसी के नियमानुसार द्वितीय अवसर प्रदान करते हुए 30 अप्रैल को प्रातः 11ः00 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले शोधार्थी अगामी मई माह में आयोजित होने वाली अपनी विषय की आरडीसी बैठक में शामिल होंगे।