हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं संग्रहण का कुलपति, ने किया निरीक्षण, 19 अप्रैल को समाप्त बीसीए, बीलिब परीक्षाओं का मूल्यांकन आरंभ
दुर्ग 20 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की सत्र 2021-22 की चल रही वार्षिक परीक्षा रेगुलर एवं प्राइवेट के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर जमा की जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव भी उपस्थित थें।
डाॅ. श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुलपति, डाॅ. पल्टा नैक पीयर टीम के सदस्यों से सौजन्य मुलाकात हेतु शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उतई पहुंची थीं। नैक पीयर टीम के विषेषज्ञों के साथ विचार विमर्श के पश्चात् डाॅ. पल्टा एवं डाॅ. श्रीवास्तव ने उतई महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग का भ्रमण एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. राजेश पांडे, वरिष्ठ प्राध्यापक, डाॅ. ए.ए. खान, नैक समन्वयक, डाॅ. अवधेश श्रीवास्तव एवं आइक्यूएसी समन्वयक, डाॅ. पी वसंतकला, भी उपस्थित थीं।
कुलपति के भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागों में उपस्थित प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। इसके पश्चात् कुलपति, डाॅ. पल्टा उतई महाविद्यालय के वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण वाले हिस्से में पहुंची तथा वहां विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं तथा उत्तर पुस्तिकाओं के जमा करने के प्रणाली का निरीक्षण किया। प्राचार्य डाॅ. राजेश पांडे ने बताया कि उतई महाविद्यालय में नियम पूर्वक तथा विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखकर सुविधाएं प्रदान करते हुए उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जा रही है। मौके पर उपस्थित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी कुलपति, डाॅ. पल्टा से चर्चा कर अपनी संतुष्टि व्यक्त कीं।
कुलपति, डाॅ. पल्टा ने बताया कि बीच-बीच में वे स्वयं तथा विश्वविद्यालय के अधिकारी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण जारी रखेंगे। इसी श्रृंख्ला में आज कुलपति, डाॅ. पल्टा शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर भी पहुंची। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव एवं परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि 09 अप्रैल को समाप्त हुई प्राइवेट पीजी परीक्षाएं तथा 19 अप्रैल को समाप्त बीसीए एवं बीलिब की लगभग डेढ़ लाख उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु विषेषज्ञ प्राध्यापकों को भेजी जा चुकी है। वार्षिक स्नातक परीक्षाओं के हिन्दी, अंग्रेजी तथा अन्य विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित संग्रहण केन्द्रों में पहुंचना आरंभ हो गई है। इनके विश्वविद्यालय मूल्यांकन केन्द्र में पहुंचते ही शीघ्र मूल्यांकन कार्य आरंभ कर दिया जायेगा।