दूसरे की जमीन अपना बता बेचने वाली महिला के खिलाफ 420 का मामला दर्ज
रायपुर, 22 अप्रैल। दूसरे की जमीन को अपना बताकर उसे 3 लाख में बेचने के मामले में गुढ़ियारी थाना पुलिस ने एक महिला के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
गुढ़ियारी पुलिस ने बताया कि डंगनिया निवासी गिरीश सोनी ने 8 अप्रैल 2019 को गोगांव स्थित जमीन को खरीदने के लिए पुष्पा जंघेल पति प्रकाश से संपर्क किया था। पुष्पा ने आशा वर्मा पति राजकुमार के नाम की गोगांव स्थित जमीन को अपनी बताकर फर्जी दस्तावेज दिखाकर गिरीश सोनी से तीन लाख रुपये ले लिए। गिरीश को बाद में पता चला कि जिस जमीन को उसने पुष्पा से खरीदा है, वह जमीन दूसरे की है। उसने पैसे लौटाने को कहा तो पुष्पा ने साफ इन्कार कर दिया। थाने में शिकायत दर्ज न होने पर पीड़ित ने प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई के बाद पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित महिला पुष्पा जंघेल के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने का अपराध कायम किया है।