हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की प्रगति प्रशंसनीय-राज्यपाल, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का आठवां स्थापना दिवस
दुर्ग 26 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के स्थापना के 7 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कहा कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की हर क्षेत्र मे प्रगति प्रशंसनीय है है। सीमित अधिकारियों कर्मचारियों एवं संसाधनों के बावजूद इस विश्वविद्यालय ने प्रदेश के अन्य बड़े विश्वविद्यालयों के समकक्ष अपने कार्यों का संपादन किया है। राज्यपाल आज राजभवन, रायपुर में आयोजित समारोह में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के 7 वर्ष की सफल यात्रा पर केंद्रीय स्मारिका ’’2015 से 2022 तक विश्व विद्यालय की 7 वर्षों की सुखद यात्रा’’ का विमोचन कर रही थीं। विश्वविद्यालय की विगत 7 वर्षों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने समारोह में उपस्थित विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप तथा अन्य समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दीं।
राज्यपाल ने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय को अध्ययन- अध्यापन व्यवस्था भी आरंभ करनी चाहिए। कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षण विभाग आरंभ किये जाने को लेकर विस्तृत प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन को भेजा जा चुका हैं जो उच्च शिक्षा विभाग में विचाराधीन हैै। जैसे ही उच्च शिक्षा विभाग से इस संबंध में स्वीकृति प्राप्त होगी, उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य पूर्णता में हो रही देरी के विषय में भी चर्चा कीं, तथा कहा कि वे स्वयं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश देंगी।
कुलपति, डाॅ. पल्टा एवं कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने संयुक्त रूप से राज्यपाल को जानकारी दी कि वर्तमान में रेगुलर एवं प्राइवेट विद्यार्थियों को मिलाकर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की परीक्षाओं में दो लाख बाईस हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 05 जिलों बालोद, बेमेतरा, दुर्ग राजनांदगांव, कबीरधाम के 143 महाविद्यालयों में से अधिकांश महाविद्यालय नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया में संलग्न हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्गत ए़ ग्रेड प्राप्त एक महाविद्यालय तथा ए ग्रेड प्राप्त एक निजी महाविद्यालय हैं। इनके अतिरिक्त चार महाविद्यालयों को हाल ही में बी़़ग्रेड प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित में राष्ट्रीय स्तर की पांच संस्थाओं से एमओयू किया गया है। एनएसएस, एनसीसी, एवं खेलकुद के क्षेत्र में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के पांच प्राध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय पेटेंट हांसिल हुआ है। कोविड-19 संक्रमण काल में भी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन रूप से उपयोगी वेबीनार तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन किया है। विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए एक हजार से ज्यादा वीडियो लेक्चर उपलब्ध है।