डायरेक्टर जनरल एनसीसी द्वारा 1 छ ग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा दुर्ग में किया गया निरीक्षण, कैडेट्स प्रकाश, रोशनी, ज्योति, रजत, बबीता को किया पुरस्कृत
![](https://cgnewsonline.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2024-12-27-at-14.50.29_9a708e86.jpg)
दुर्ग 27 अप्रैल । डायरेक्टर जनरल एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह AVSM , VSM द्वारा छत्तीसगढ़ के एकमात्र घुड़सवार रेजिमेंट 1 छ ग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी में निरीक्षण किया गया । उक्त कार्यक्रम में ब्रिगेडियर राजीव गौतम ADG मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डाइरेक्ट, ब्रिगेडियर ए के दास VSM ग्रुप कमांडर ग्रुप मुख्यालय रायपुर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी ने DG एनसीसी गुरबीरपाल सिंह एवीएसएम , वीएसएम एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया । इसके पश्चात हॉर्स शो जंपिंग का कार्यक्रम किया गया जिसमें घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी के कैडेटों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुत किया। कैडेट प्रकाश, कैडेट रोशनी , कैडेट बबीता, कैडेट ज्योति देशमुख एवं कैडेट रजत, को पुरस्कृत भी किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट राजकुमार गड़पायले, लेफ्टिनेंट पंकज पटेल, थर्ड ऑफिसर प्रभात सिंह, थर्ड ऑफिसर रोहित, नयाब सुबेदार दिनेश यादव, दफेदार रायडर सुजीत कुमार नायक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।