दुर्ग संभाग के लापता पूर्व पार्षद की लाश खेत में मिली, 18 अप्रैल से था गुमशुदा, कुछ दिनों से मानसिक रूप से था परेशान


दुर्ग संभाग के लापता पूर्व पार्षद की लाश खेत में मिली, 18 अप्रैल से था गुमशुदा, कुछ दिनों से मानसिक रूप से था परेशान

डोंगरगढ़ 29 अप्रैल डोंगरगढ़ क्षेत्र में घर से लापता पूर्व पार्षद की लाश खेत में पड़ी मिली। खेत में पूर्व पार्षद की लाश मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। छीरपानी वार्ड आठ के पूर्व पार्षद 38 वर्षीय रोशन साहू 18 अप्रैल से लापता था। स्वजन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। स्वजन लगातार इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल कर रहे थे। गुरुवार को वार्ड आठ स्थित वाटर वल्र्ड के पीछे खेत में पूर्व पार्षद रोशन साहू का शव मिला। गुरुवार को मजदूर खेत में काम करने पहुंचे। इसी बीच मजदूरों की नजर खेत में पड़े शव पर पड़ी। मजदूरों ने तत्काल इसकी जानकारी खेत मालिक व पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्ति में जुट गई। पूर्व पार्षद के स्वजन को शिनाख्ति के लिए बुलाया गया। बड़े भाई ने कपड़ा व हाथ में पहने कड़े को देखकर रोशन साहू होने की शिनाख्ति की है। पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने की बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी शिव प्रसाद चंद्रा ने बताया कि रोशन कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही।