हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पी-एच.डी. कोर्स वर्क द्वितीय अवसर की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, 16 विषयों के शोधार्थियों ने दी


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में पी-एच.डी. कोर्स वर्क द्वितीय अवसर की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, 16 विषयों के शोधार्थियों ने दी

दुर्ग 30 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में आज पी-एच.डी. कोर्स वर्क द्वितीय अवसर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। इस परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए 84 शोधार्थियों ने 16 विषयों में आवेदन किया था। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, एवं पीएचडी सेल प्रभारी, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 16 विषयों में पी-एच.डी. कोर्स वर्क की द्वितीय अवसर की परीक्षा आयोजित की गई । उनमें शिक्षा हिन्दी, समाजशास्त्र राजनीति शास्त्र, इतिहास, वाणिज्य मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, बायोटेक्नालाजी, माइक्रोबायलाॅजी, वनस्पति शास्त्र, प्राणीषास्त्र, गणित भौतिक रसायन, गृहविज्ञान विषय शामिल थें।

डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रातः 11ः00 बजे से 1ः00 बजे के मध्य आयोजित इस परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, उपकुलसचिव, परीक्षा, डाॅ. राजमणि पटेल एवं एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर. पी. अग्रवाल ने पूरे समय उपस्थित रहकर परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने जानकारी दी कि पीएचडी कोर्स वर्क द्वितीय अवसर परीक्षा के परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दिये जाने का विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयास कर रहा है। इस परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले शोधार्थी मई माह के द्वितीय सप्ताह से आयोजित होने वाली विभिन्न विषयों की आरडीसी की बैठक में शामिल होने के पात्र होंगे। इन सभी शोधार्थियों को अपने रिसर्च सुपरवाइजर के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए शोधकेन्द्रों में आयोजित होने वाली डीआरसी की बैठक में अपनी पीएचडी सिनॉप्सिस को अनुमोदित कराना अनिवार्य होगा। अतः समस्त शोधार्थी इस संबंध में व्हाट्सएप तैयारी सुनिश्चित करें।

डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि गत  वर्ष की पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे शोधार्थी जिन्हें रिसर्च गाइड उपलब्ध नहीं हो पाये थे तथा वर्तमान में यदि उन्हें रिसर्च गाइड उपलब्ध हो गये हैं तो ऐसे शोधार्थी को अपने संबंधित शोधकेन्द्रों में नियमानुसार प्रवेश लेकर कोर्स वर्क पूर्ण करना तथा उसके पश्चात् आयोजित होने वाली कोर्स वर्क परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।