भुनेश्वरी नायक एवं भुनेश्वरी साहू को को पीएचडी की उपाधि, दोनों ही सेंट थॉमस कॉलेज शोध केंद्र के शोधार्थी
भिलाई नगर 4 मई । भुनेश्वरी नायक को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सूक्ष्मजीव विज्ञान मे पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई l उन्होंने अपना शोध कार्य “आइसोलेशन एंड केरेक्टेंराईजेसन ऑफ लकेस फॉर्म लिग्नोसेलूलाईटिक फनजाइ फॉर्म सोईल” भिलाई के सेंट थॉमस कालेज रुआँबाँधा के सूक्ष्मजीव विज्ञान शोधकेंद्र में डॉ. रचना चौधरी (विभागाध्यक्ष सूक्ष्मजीव विज्ञान, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई) तथा डॉ. एम. जी. रोईमोन (प्राचार्य, सैंट थॉमस कालेज रूआँबाँधा ) के मार्गदर्शन मे पूरा किया l
भुनेश्वरी साहू को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सुक्ष्मजीव विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य “आइसोलेशन, कैरेक्टराइजेशन एंड एंटीबैक्टीरियल एक्टिविटी ऑफ़ सॉइल स्ट्रेप्टोमायसिस फ्रॉम राजनांदगांव डिस्ट्रिक्ट” भिलाई के सैंट थॉमस कालेज रुआँबाँधा के सूक्ष्मजीव विज्ञान शोधकेंद्र में डॉ. एम. जी. रोईमोन (प्राचार्य, सैंट थॉमस कालेज रूआँबाँधा ) के मार्गदर्शन मे पूरा किया। मैनेजर बिशप हिस ग्रेस डॉ. जोसफ मार डीओनीसियस, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. जोशी वर्गीस प्रिंसिपल और सभी स्टाफ मेंबर्स ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।