कॉमर्स ग्रुप डॉक्टर संतोष राय एवं डॉ. मिट्ठू को हाउस ऑफ कॉमन्स इन लंदन में किया जाएंगे सम्मानित


कॉमर्स ग्रुप डॉक्टर संतोष राय एवं डॉ. मिट्ठू को हाउस ऑफ कॉमन्स इन लंदन में किया जाएंगे सम्मानित

भिलाई नगर 4 मई । कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय एवं आई.पी.सी. एकॉडमी की डॉ. मिट्ठू लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में एशियन यू. के. बिजनेश मिट में  शामिल होंगे । शिक्षाधानी भिलाई के दोनों शिक्षकों को डब्ल्यू. बी. आर. कारपो द्वारा आमंत्रिण किया गया है। हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा डॉ. मिट्ठू का एशियन यू. के. मीट में सम्मान किया जायेगा । 

 भिलाई और कॉमर्स बिरादरी के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि शहर के दो शिक्षक यू. के. के एशियन यू. के. मीट में न केवल शामिल होंगे वरन् उन्हें वहाँ सम्मानित भी किया जायेगा। तीन दिन चलने वाले इस मीट मे कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय एवं आई.पी.सी. एकाडमी की डॉ. मिट्ठू कॉमनवेल्थ एजुकेशन कॉन्फ्रेंस एवं पालसी फोरम इन हाउस ऑफ पारलियामेंट में शामिल होंगे।

डॉ. संतोष राय ने चर्चा के दौरान बताया कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट कॉमर्स की बेहतर शिक्षा के लिये कटिबद्ध है। भिलाई को कॉमर्स का कोटा बनाने की चाह रखने वाले यहाँ के शिक्षक सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, अविनाश कौर निरंतर छात्रों के मनोबल में वृद्धि करते हैं।

196 जोनल मार्केट संचालित संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में सी.ए./ सी. एम. ए. सी.एस.,परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएँ संचालित होती हैं। ऐसे छात्रों के लिए जिनका पढ़ने में मन नहीं लगता, छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ाते हैं या अत्यधिक गुस्सा आता है। उन छात्रों के लिए फेस-टू-फेस कैरियर काउंसिलिंग की जाती है।