सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 2 जनवरी । राजधानी रायपुर के रिंग रोड पर स्थित अग्रसेनधाम एवं सालासार धाम में आयोजित 31 राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता में खेले गए व्यक्तिगत मुकाबले के अंतिम परिणाम आये। फ़ाइनल मुकाबला मणिपुर की सोनिया डब्लू ने तमिलनाडु की अशिता को 15 -08 से फ़ाइनल में हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि कांस्य पदक छत्तीसगढ़ की दीपांशी नेताम एवं प्राची हरियाणा के नाम रहा। दीपांशी नेताम ने अपने क्वाटर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की वैदेही लोहिया को 15 -09 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहाँ उसका मुकाबला विगत वर्ष की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी डब्ल्यू सोनिया देवी (मणिपुर) से एकतरफ़ा मुकाबले में 15- 03 से हार कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा इसके पूर्व कल की अविजित छत्तीसगढ़ के खिलाडी अगला नॉक आउट मुकाबला हारकर पदक की होड़ से बहार हो गये।
बालक एपी इवेंट वर्ग के हुए मुकाबले में फ़ाइनल हरियाणा के गौरव एवं रोहितभट्ट चंडीगढ़ के मध्य रहा जिसे गौरव ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक डॉलर मॉरिंगथम मणिपुर एवं शारुकेश उत्तराखंड के नाम रहा।
सेबर बालक इवेंट जो की बहुत तेजी से खेला जाता है नाक ऑउट दौर में हुए फ़ाइनल मुकाबले में एल मोरंबा मणिपुर एवं निखिल वाघ महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसे 15-08 से मणिपुर के मोरंबा ने अपने लिए पहला पदक एवं अपने राज्य के लिए दूसरा स्वर्ण हासिल किया ,कांस्य पदक श्रेयांश जाधव महाराष्ट्र एवं बदशेर लक्ष्य ,हरियाणा के नाम रहा।
पदक वितरण समारोह के मुख्याथिति एस प्रकाश (IAS),सचिव परिवहन मंत्रालय, छत्तीसगढ़ थे ,विशेष अतिथि के रूप में शकील अहमद, प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा (अल्पसंख्यक मोर्चा), प्रतियोगिता के दूसरे दिन व्यक्तिगत मुकाबले में सेबर इवेंट में बालिका एवं पुरुष वर्ग में फॉयल इवेंट की लीग कम नॉक ऑउट के मुकाबले जारी है।
सालासर हॉल में एपी इवेंट में बालिका का लीग कम नॉक- ऑउट के मुकाबले जारी है।
कल दिनांक 2 जनवरी को प्रातः 9 बजे से एपी पुरुष टीम चैम्पियनशिप ,सेबर पुरुष टीम चैम्पियनशिप सालासर हॉल पर महिला टीम चैम्पियनशिप के मुकाबले खेले जाएंगे उक्त जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अजित पटेल ने दी।