साल के आखिरी दिन 120 पदकों के लिए भिड़ेंगे 26 राज्यों के 536 तलवारबाज़

<em>साल के आखिरी दिन 120 पदकों के लिए भिड़ेंगे 26 राज्यों के 536 तलवारबाज़</em>


भिलाई नगर 31 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा 31वी जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन अग्रसेन धाम, एनएच रोड 6 लाभांडी, रायपुर में आज 31 दिसंबर से 03 जनवरी 2024 तक खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक एसोसिएशन एवं फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतवर्ष से 26 राज्यों के 283 बालक एवं 253 बालिका खिलाडियों तथा अधिकारीगण सहित 800 शिरकत कर हैं ,उक्त प्रतियोगिता में कई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाडी शिरकत कर रहें है। पूरे स्पर्धा में 120 पदकों के लिए टीम एवं व्यक्तिगत मुकाबलों का रोमांच होगा, कई बड़े उलट – फेर देखने को मिलेंगे जिसके साक्षी हमारे प्रदेश के छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह होंगे, जिनके मुख्यातिथ्य में 31वीं राष्ट्रिय जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। जिसकी अध्यक्षता राजीव मेहता, महासचिव भारतीय फेंसिंग महासंघ, विशेष अतिथि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोती लाल साहू एवं राजपाल सिंह त्यागी (पूर्व आई.ए.एस.) की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस भारती दासन, IAS, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल एवं महासचिव बशीर अहमद खान ने जानकारी दी कि आज से चैंपियनशिप के व्यक्तिगत मुकाबले खेले जायेंगे तथा व्यक्तिगत मुकाबले की रैंकिंग के आधार पर 02 जनवरी 2024 से टीम मुकाबले खेले जायेंगे ।